Sunday, 6 August 2017
Sultan Mehmood Shah Khilzi Tomb__Dhar City
मांडव के सुल्तान महमूद शाह खिलज़ी ने आज से 700 साल पहले सन 1350 के आसपास मालवा पे हुकूमत की | आप मांडव के राजा थे | सुलतान महमूद शाह बहुत मह्त्वाकांशी थे उनकी ज्यादातर ज़िन्दगी पड़ाव में ही गुजरी |
ख्वाजा गरीब नवाज़ का जो मशहूर गुंबद हम देखते है उसका निर्माण भी सबसे पहले महमूद शाह ने करवाया | महमूद शाह की बनवाई गई गुम्बद से पहले गरीब नवाज़ की मजार पर कोई गुम्बद नही था | धार के मौलाना कमाल रहमुल्लाह अलैह से आपको बहुत निस्बत थी ,उनकी मजार का गुम्बद और भोजशाला की मस्जिद भी इन्होने बनवाई | मौलाना कमाल से बेपनाह मोहब्बत रखने वाले इस सुलतान ने मरने से पहले अपनी वसीयत में लिखा __" मुझे मरने के बाद वहां दफ्न करना , जहाँ लोग हजरत मौलाना से मिलने के लिए जाते वक़्त चौखट पर अपने जुते-चप्पल उतारते है "
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment